Posts

नमस्कार, मैं वैभव गुप्ता भजनपुरा दिल्ली में रहता हूँ

नमस्कार, मैं वैभव गुप्ता भजनपुरा दिल्ली में रहता हूँ| मैंने सोचा भी नहीं था कि मुझे CKD यानि क्रोनिक किडनी रोग से जूझना पड़ेगा| मुझे शुरू से ही डायबिटीज़ की शिकायत थी लेकिन इसके लिए मैं हमेशा डायबिटीज़ की दवाइयां भी टाइम पर खाया करता था| वो कहते है न जो होना होता है वो तो होकर ही रहता है| चाहे फिर आप किसी भी तरह से बचने कोई उपाय या कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें| दुर्भाग्य की बात तो यह कि मुझे डायबिटीज़ की बीमारी का पता भी बहुत समय के बाद पता चल था| पहले मैं शारीरिक रूप से काफी हष्ठ पुष्ट था लेकिन फिर पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि मेरा वजन भी तेज़ी से गिरना शुरू हो गया| जिसके कारण तो कभी कभी ब्लड प्रेशर भी बहुत तेज़ी से बढ़ने लगा था| मैं एक सरकारी स्कूल में टीचर हूँ| मेरी गर्मियों की छूटिया पड़ी तो मैंने सोचा चल इस बार कहीं बाहर घूम कर आते है मेरी एक साली है जो देहारादून में रहती है मैं कुछ दिनों के लिए उसके वह चले गया| अगले ही हफ्ते है मैं देहारादून के लिए रवाना हो गया था जब मैं अपनी साली के घर पहुंचा तो वो मुझे देखकर चौक गयी पहले तो वो मुझे देखती-की-देखती रह गई और बोलने लगी कि जीजा जी ये क्या